Concept of Debit Note & Credit Note in the Books of Accounts Business के अन्दर हम Purchase और Sale दोनों करते है! जब हम Purchase करते है तो पहले हम Purchase का बिल Receive करते है और फिर हम Purchase की entry करते है :- Purchase A/c Dr. To Sundry Creditors A/c इसी तरह जब हम Sale करते है तो पहले Sales का Invoice issue करते है और फिर entry करते है :- Debtor A/c Dr. To Sales A/c यहाँ तक कोई issue? नहीं Sir, कोई issue नहीं! चलिए फिर आगे चलते है जिस तरह हम purchase करते है उसी तरह हमे goods पसंद ना आने पर या goods के defective होने पर हम goods return भी करते है जिसे हम Purchase Return या (GR) के नाम से भी जानते है! और अन्दर कि बात बताऊ तो कभी कभी ऐसा भी होत है कि हमें goods किसी दूसरी जगह से और भी सस्ते rate पर मिल रहे होते है तो इसलिए भी हम कई बार चालाकी करते है और goods जो purc...
This Blog was Started by CA Anup Gupta in 2013. Purpose of this Blog is to create awareness among The Accountants & The General Public regarding various taxation updates Free of Cost. You may Subscribe to this Blog for Daily E mail Updates on all Taxation Problems.